-
Advertisement
उत्तराखंड में बादल फटने से मची तबाही, एक बच्चे और दो महिलाओं के शव बरामद
देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद उत्तरकाशी (Uttarkashi) में बीती रात भारी तबाही मची है। यहां पर बादल फटा (Cloudburst) जिसके बाद नदी-नाले उफान पर हैं और तीन लोगों की मौत भी हो गई है। मांडो नामक गांव में हालात काफी खराब हैं। यहां पर अभी तक दो महिलाओं और बच्चे का शव बरामद किया गया है। शवों को जिला अस्पताल में लाया गया है।
https://twitter.com/Rakesh5_/status/1416973212764622850
बताया जा रहा है कि मांडो गांव में अब भी चार लोग लापता हैं। भारी बरसात के कारण अचानक भागीरथी नदी समेत गाड़-गदेरे उफान पर आ गए हैं। बादल फटने से गांव मांडो, निराकोट, पनवाड़ी और कंकराड़ी के आवासीय घरों में पानी घुस गया, इसके साथ ही गदेरा उफान पर आने से तीन लोग मलबे में फंसकर घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: शाहपुर के बोह में मलबे में दबा आखिरी शव भी किया बरामद, सर्च अभियान बंद
एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने गणेश बहादुर पुत्र काली बहादुर, रविन्द्र पुत्र गणेश बहादुर, रामबालक यादव पुत्र मकुर यादव को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीएम को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए हैं।