-
Advertisement
National Herald Case: राहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, तीन घंटे पहले राउंड में हुए सवाल-जवाब
नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दोबारा ईडी (ED) के कार्यालय पहुंचे है, यहां पर उनसे पूछताछ चल रही है। इससे पहले वे ईडी कार्यालय से निकल पर सोनिया गांधी को देखने सरगंगाराम अस्पताल गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दोपहर के भोजन के लिए ईडी कार्यालय से निकले हैं, वे पूछताछ के लिए फिर आएं। इससे पहले करीब तीन घंटे तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ की गई। इसमें बैंक एकाउंट समेत कई चीजों पर सवाल किए गए।
LIVE: Special Media Byte by Shri @kharge, Shri @ashokgehlot51, Shri @bhupeshbaghel & others. https://t.co/lYskUoWCWE
— Congress (@INCIndia) June 13, 2022
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तुगलक रोज स्टेशन हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंची हैं। कांग्रेस नेता व राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत कई अन्य नेता ईडी दफ्तर जाना जाते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें इजाजत नहीं दी। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सीएम गहलोत समेत कई अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया है। राहुल गांधी की पेशी से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। लुटियंस जोन में प्रवर्तन भवन और एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी कार्यालय के आसपास अर्धसैनिक बलों को एहतियात के तौर पर तैनात किया गया है। आसपास के इलाकों और गलियों में आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस टीमें भी तैनात की गई हैं। वहीं, क्षेत्र में पुलिस द्वारा धारा 144 लगाई है।
कांग्रेस सत्याग्रहियों के जोश और जज्बे से घबराई तानाशाह सरकार क्रूरता पर उतर आई है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव श्री @kcvenugopalmp को इस अमानवीयता के साथ खींचकर विरोध स्थल से हटवाना, भाजपाई बौखलाहट का सबूत है। #IndiaWithRahulGandhi pic.twitter.com/aT76KavvSI
— Congress (@INCIndia) June 13, 2022
इस मामले में राहुल गांधी को दो बार समन भेजा गया था। इस समन के जवाब में राष्ट्रीय एजेंसी को लिखा गया कि वह विदेश में है और उनके लिए जांच में शामिल होना संभव नहीं है। वहीं, आज राहुल गांधी ईडी के मुख्यालय पहुंचे हैं। अब्दुल कलाम आजाद रोड की ओर जाने वाले सभी वाहन को रोका जा रहा है और उसमें सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है।
हमें फतेहपुर बेरी लेकर जाया जा रहा है, हमें तिलक मार्ग भी लेकर जा सकते थे,
आज तानाशाह को इतना डर और भय क्यों हो रहा है?एक तरफ ED का समन देते हैं और हमें शांंतिपूर्ण मार्च भी नहीं करने देते: श्रीमती @Ranjeet4India #IndiaWithRahulGandhi pic.twitter.com/xO2BhfXMAP
— Congress (@INCIndia) June 13, 2022
कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को सुबह एआईसीसी मुख्यालय के बाहर से हिरासत में लिया गया, जहां वे प्रस्तावित मार्च के लिए एकत्र हुए थे। एआईसीसी कार्यालय और राहुल गांधी के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को कांग्रेस पार्टी से कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए उनके प्रस्तावित मार्च की अनुमति नहीं दी जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी ने पार्टी से पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया है।