- Advertisement -
शिमला। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को इडी द्वारा भेजे गए समन पर राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रही है और इसे राजनीतिक षडयंत्र बता रही है। शिमला में रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय निरुपम ने केंद्र सरकार पर जमकर आरोप लगाए। जिस पर जयराम ठाकुर ने भी पलटवार कर दिया है। सीएम जयराम ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के आरोप लगाए हैं। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने ओक ओवर में कहा कि भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले को राजनीतिक रूप देने की कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास कर रही है। कांग्रेस की सच्चाई दुनिया के सामने आ चुकी है, लेकिन ध्यान बांटने की कोशिश की जा रही है, इसका उदाहरण नेशनल हेराल्ड मामला है।
उस मामले में ईडी की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस (Notice) भेजा है। इस नोटिस को कांग्रेस राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस (Congress) द्वारा पूरे देश भर के सांसदों को दिल्ली बुलाया गया और सहानुभूति लेने की कोशिश कर रहे हैं। शिमला (Shimla) में कांग्रेस के बड़े नेता पहुंचे है और यहां पर सफाई दे रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि अच्छा होता कांग्रेस ईडी के समक्ष अपना पक्ष रखे, लेकिन लोगों के बीच इसे मुद्दा बनाकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कल मंगलवार को देश भर में कांग्रेसी ईड के दफ्तर के बाहर अपने नेता (जिन्होंने भ्रष्टाचार किए हैं) को बचाने के लिए धरना देंगे। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां बिना दवाब के काम कर रही हैं। जिसे जो भी पक्ष रखना है वह जांच एजेंसी के समक्ष रखना चाहिए।
- Advertisement -