-
Advertisement
धर्मशाला पर कब्जे के लिए CM Jai Ram Thakur धर्मशाला में,निगम पार्षदों से मिले
धर्मशाला। नगर निगम धर्मशाला (Municipal Corporation Dharamshala) पर कब्जे के लिए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) सुबह-सवेरे ही स्मार्ट सिटी पहुंचे। सीधे सर्किट हाउस का रूख किया। जहां बीती रात से ही बीजेपी के चुने हुए आठ पार्षद व दो निर्दलीय मौजूद थे। निर्दलियों में डिंपल व सर्वचंद गलोठिया शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :- नगर निगम Mayor और डिप्टी मेयर का चुनाव कल, जयराम भी आ रहे धर्मशाला
सीएम जयराम ठाकुर ने निगम के मेयर व डिप्टी मेयर के चयन से पहले इन सभी दस पार्षदों से चर्चा कीं इस चर्चा के दौरान सांसद (Kishan Kapoor) किशन कपूर,वन मंत्री राकेश पठानिया व विधायक विशाल नैहरिया भी मौजूद रहे। आज ही निगम के चुने हुए पार्षद शपथ लेंगे,उसके बाद कोरम पूरा होने की स्थिति में मेयर व डिप्टी मेयर (Mayor and Deputy Mayor) का चुनाव होगा। दूसरी तरफ बहुमत से कोसो दूर बैठी कांग्रेस भी रणनीति बना रही है।