-
Advertisement
पवन काजल की हर मांग पर सीएम जयराम ने लगाई मुहर, कांगड़ा में घोषणाओं की लगा दी झड़ी
कांगड़ा/पालमपुर। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने मंगलवार को कांगड़ा जिला में दो स्थानों पर आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सीएम जयराम ने जहां पहले कांगड़ा (Kangra) जिला के पालमपुर में 42 करोड़ रुपए लागत की 17 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किये। वहीं हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पवन काजल (Pawan Kajal) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में घोषणाओं की झड़ी लगा दी।
सीएम जयराम ने यहां भी 53 करोड़ रुपए की 23 विकासात्मक योजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास किए। कांगड़ा के मटौर में पवन काजल के क्षेत्र में आयोजित पहली जनसभा में सीएम जयराम ने पवन काजल की हर मांग पर सहमति जताते हुए घोषणाओं की झड़ी लगा दी। सीएम जयराम ठाकुर ने कांगड़ा में जल शक्ति विभाग का मंडल कार्यालय, एचआरटीसी का सब डिपो, रानीताल में उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणा की है। इसके अलावा भी उन्होंने कई घोषणाएं की।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की रैली से पहले जेपी नड्डा आएंगे हिमाचल, 4 दिवसीय दौरा हुआ तय
वहीं, पवन काजल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उमड़े जन सैलाब को देख कर सीएम जयराम ने मंच से पवन काजल को बीजेपी का उम्मीदवार (BJP Candidate) भी घोषित कर दिया। उन्होंने पवन काजल की हर मांग पर अपनी मुहर लगाते हुए कहा कि सरकार और संगठन काजल के साथ है और कांगड़ा की जनता विकास ही हमारा अधिमान रहेगा। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 53 करोड़ रुपए की 23 योजनाओं, जिनमें 10 के शिलान्यास और 13 के उद्घाटन किए। सीएम ने कहा आप चुनाव में काजल को जिताकर भेजें।
यह भी पढ़ें: यहां के स्कूलों में भरी जाएंगी पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर्स की पोस्टें, जानिए पूरी जानकारी
इसके बाद इससे भी बड़ा जश्न होगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। कांग्रेस की रोजगार यात्रा पर सीएम ने कहा कि जो युवाओं को गारंटी दे रहे हैं उनका अपना ही तंबू उखड़ चुका है। इस दौरान काजल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पवन काजल सहज और सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। इससे पहले विधायक पवन काजल ने कहा कि किस्मत ठीक नहीं थी। अन्यथा 2007 से ही बीजेपी के साथ होता। पवन काजल ने सीएम को आश्वस्त किया कि कांगड़ा की जनता आपके साथ है।
पालमपुर में 42 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए
इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने पालमपुर (Palampur) विधानसभा क्षेत्र के लिए 42 करोड़ रुपये लागत की 17 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इस अवसर पर पालमपुर के शहीद कैप्टन विक्रम बतरा ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम शांता कुमार (Shanta Kumar) भी शामिल हुए। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी ने विकास किया हैए जिसके चलते भारी संख्या में लोग रैलियों में आ रहे हैं। इससे कांग्रेस पार्टी मे बौखलाहट पैदा हो गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group