-
Advertisement

Jai Ram बोले- पीएम नरेंद्र मोदी से #Himachal हित को लेकर होगी चर्चा
कुल्लू। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai ram Thakur) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बातचीत के दौरान उनसे हिमाचल हित को लेकर चर्चा करेंगे। यह बात उन्होंने पत्रकारों द्वारा जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर पयर्टन गतिविधियां बढ़ाने के लिए पीएम मोदी से पैकेज की मांग के प्रश्न के उत्तर में दी। हालांकि उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के रूप में बहुत बड़ी सौगात देश व प्रदेश को मिलने जा रही है, यही क्या कम है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पीएम नरेंद्र मोदी के दिल के करीब है और हिमाचल को वह अपना घर मानते हैं। पीएम कोरोना के चलते करीब सात महीने के बाद किसी सावर्जनिक कायर्क्रम में शिरकत करेंगे। इससे पहले पीएम केवल अयोध्या में रामलला मंदिर की स्थापना समारोह में शामिल हुए थे। पीएम का हिमाचल के प्रति विशेष लगाव ही है, जो वह टनल उद्घाटन समारोह में वर्चुअली नहीं एक्चुअली भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें: आश्रय का दावा- इंदिरा गांधी, पंडित सुखराम और कांग्रेस के प्रयासों से बनी Rohtang Tunnel
सीएम ने कहा कि पूर्व पीएम और भारत रत्न स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी का सपना इस टनल का उद्घाटन कर मोदी पूरा करने जा रहे हैं। पीएम साउथ पोटर्ल में बीआरओ द्वारा आयोजित उद्घाटन कायर्क्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात वह नॉर्थ पोटर्ल में बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसके बाद लाहुल के सिस्सू तथा सोलंगनाला में लाहुल स्पीति तथा कुल्लू मनाली की जनता को संबोधित करेंगे। 3200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ ही लाहुल स्पीति तथा कुल्लू मनाली के लोगों को 12 महीने आने जाने की सुविधा हर मौसम में मिलने जा रही है। इससे पूर्व सीएम ने प्रदेश शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर तथा आला अधिकारियों संग लाहुल के सिस्सू जाकर वहां पीएम के कायर्क्रम को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया तथा जरूरी निर्देश दिए। वहीं, अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) में जहां अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया, वहीं मनाली में भी अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक कर समीक्षा की। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने आला अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बीजेपी के पदाधिकारियों ने भाग लिया।