-
Advertisement

BJP प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के इस्तीफे पर क्या बोले जयराम-जानिए
शिमला। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (BJP state president Dr. Rajeev Bindal) ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा है। कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) के बाद जब सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डॉ. राजीव बिंदल ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की बात कही है। इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: बीजेपी अध्यक्ष पद से Bindal का इस्तीफा, जेपी नड्डा को भेजा
अब पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पर इस पर निर्णय लेगा। इस पर अभी टिप्पणी करना उचित नहीं है। लेकिन, इतना जरूर कहना चाहूंगा कि विपक्ष सारे विषय को अनावश्यक रूप से उठाने की कोशिश कर रहा था। सारे विषय में डॉ. राजीव बिंदल ने अपनी ओर से यह कदम उठाया है। ऐसी परिस्थिति में लोग बार-बार आरोप लगाते रहे हैं तो उन्होंने नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देना उचित समझा है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी जांच पर उंगुली उठाने की जरूरत नहीं है। निष्पक्ष जांच होगी। पीएमओ (PMO) के अंडर सेक्रेटरी अधिकारी को जांच में लगाने के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है। हिमाचल सरकार (Himachal Govt) की और से हमने निर्णय लिया था कि जांच होनी चाहिए। जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई निश्चित होगी और जांच निष्पक्ष होगी।