- Advertisement -
मंडी। हिमाचल में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कल मेधावी छात्रों (Meritorious Students) को लैपटॉप मिलेंगे। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) मंडी जिला के एक दिवसीय प्रवास पर कल पड्डल मैदान में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा संवाद एवं लैपटॉप वितरण समारोह में शिरकत करेंगे। इस समारोह में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सहित अन्य मंत्री व विधायक (MLA) भी मौजूद रहेंगे। राज्य स्तरीय इस समारोह में जहां मंडी और आसपास के जिलों के श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना (Srinivasa Ramanujan Student Digital Scheme) के लाभार्थी मेधावी बच्चों समेत अन्य विद्यार्थी, शिक्षाविद और अभिभावक पड्डल मैदान में मौजूद रहेंगे। वहीं प्रदेशभर के लाभार्थी विद्यार्थी, शिक्षाविद और अभिभावक वर्चुअल माध्यम से समारोह से जुड़ेंगे। इस दौरान सीएम मेधावी बच्चों से सीधा संवाद भी करेंगे।
बता दें कोरोना के संकट काल के चलते प्रदेश में पिछले दो वर्षों से यह आयोजन नहीं हो पाया है। अब इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान सीएम जय राम ठाकुर प्रदेश के 19847 मेधावी विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटिल योजना के अन्तर्गत लैपटॉप वितरण कार्यक्रम (Laptop Distribution Program) का शुभारम्भ करेंगे। जिसकी लागत लगभग 83 करोड़ रूपए है। यह योजना विद्यार्थी हित को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें 10वीं के लगभग 4500, 12वीं के 4500 व स्नातक स्तर के 1000 मेधावी विद्यार्थियों को इसका का लाभ दिया जाता है। मंडी जिला के पड्डल मैदान से 2900 मेधावी छात्रों को यह लैपटॉप बांटे जाएंगे।
- Advertisement -