-
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: देवी-देवताओं के नजराना और बजंतरियों के मानदेय में की बढ़ोतरी
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में चल रहे अंतरराष्ट्रीय दशहरा (International Kullu Dussehra) उत्सव का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने देवी देवताओं के नजराने के साथ ही बजंतरियों के मानदेय में बढ़ौतरी का ऐलान किया। जय राम ठाकुर ने कुल्लू के अटल सदन के सभागार में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव-2022 के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुल्लू घाटी के देवी-देवताओं के नजराने में 15 प्रतिशत और बजंतरियों के मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की। उन्होंने कुल्लू दशहरा के लिए दूर-दूर से आने वाले देवताओं के दूरी भत्ते में भी बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने हरिपुर में मनाए जाने वाले दशहरा उत्सव के लिए एक की जगह अब सवा लाख देने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव: छठे दिन भगवान रघुनाथ का मंत्रोच्चारण के साथ हुआ हार श्रृंगार
जबकिए वशिष्ठ के दशहरा उत्सव में 75 हजार की जगह एक लाख देने की घोषणा की। इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने देव समाज की समस्याओं को दूर करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि देव परंपरा में राजनीति के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कुल्लू का दशहरा उत्सव प्राचीन परंपरा को संजोए हुए है। कुल्लू में दशहरा उत्सव का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता है। जो दुनिया में अलग स्थान रखता है। वहीं उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) के कुल्लू आगमन को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में आज उन्होंने वर्चुअली 183 परियोजनाओं के शिलान्यास-उद्घाटन किए। जिनकी लागत करीब 1008 करोड़ है। इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कुल्लू में 165 करोड़ के उद्घाटन-शिलान्यास किए। साथ ही 1000 बच्चों को मोबाइल दिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में हमारी सरकार को पांच साल पूरे होने वाले हैं। आखिरी कैबिनेट बैठक है। जनता का आशीर्वाद मिला है और आने वाले समय में भी सहयोग मिलेगा। विपरीत परिस्थितियों में भी हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विस चुनाव में रिवाज बदलेगा।
सीएम जयराम ने किए एक हजार करोड़ के 183 विकास कार्यों के उदघाटन-शिलान्यास
सीएम जयराम ठाकुर ने आज प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल्लू से 1008ण्42 करोड़ रुपये के 183 विकास कार्यों के वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किए। इनमें 360.96 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन और 647.46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले लगभग पांच वर्षों के दौरान राज्य के हर क्षेत्र का संतुलित और समान विकास सुनिश्चित किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि आज उन्होंने 1008 करोड़ रुपये की 183 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group