- Advertisement -
सुंदरनगर। हिमाचल (Himachal) में उपचुनाव (By election) के आखिरी दिन सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने मंडी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने सुंदरनगर में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी की जिंदगी में एक बार वह दौर जरूर आता है जब मान-सम्मान और स्वाभिमान की बात होती है। आज मंडी के स्वाभिमान का दौर चल रहा है। मंडी के लोग मान-सम्मान और स्वाभिमान के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। मैं जब भी मंडी की बात करता हूं तो किन्नौर लेकर भरमौर तक की बात करता हूं। इसमें लाहुल स्पीति, कुल्लू और रामपुर भी आते हैं।
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा कि हमने चुनाव की शुरुआत के दिन कहा था कि हम कुछ नहीं कहेंगे। हम सिर्फ योजनाएं गिनवाएंगे, लेकिन कांग्रेस (Congress) ने जो कुछ कहा उसका जवाब अब जनता देगी। जयराम ठाकुर ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन करसोग और सुंदरनगर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए काम की परिभाषा घोटाला, हमारे लिए काम गरीबों का कल्याण है। सीएम ने पहले करसोग और फिर सुंदरनगर में कांगू और अंबेडकर भवन में जनसभाएं की। यहां उन्होंने जनता से बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के लिए वोट मांगे। जयराम ठाकुर ने कांगू में भाषण देते हुए कहा कि कांगू हमारे लिए ऐतिहासिक है। कोल डैम के शिलान्यास के वक्त पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने कांगू में जनसभा की थी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने इस बार ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को टिकट दिया है। उनका स्वभाव बेहद ही सरल और सौम्य है। उन्होंने कांग्रेस कहा कि फौजी के राजनीति में आने पर भी सवाल उठाए। कारगिल को मामूली घुसपैठ बताया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। राजनीति तो होती रहती है, लेकिन सेना का अपमान नहीं करना चाहिए। कांग्रेस में आज मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं है।
- Advertisement -