-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/12/CM-1.jpg)
सीएम Jai ram ने अधिकारियों को बताया कैसी दिखे Golden Jubilee पर हिमाचल की झलक
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क ( Information & Public Relations) विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग (Meeting) की। इसमें सीएम ने हिमाचल की गोल्डन जुबली (Golden Jubilee) पर आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम के बारे में अधिकारियों से चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए। जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोल्डन जुबली (Golden Jubilee) के लिए प्रभावी मीडिया (Media) योजना तैयार की जानी चाहिए, जिससे प्रत्येक हिमाचलवासी को यह महसूस हो कि वह हर क्षेत्र में प्रदेश की 50 वर्षों की शानदार यात्रा का सहभागी रहा है।
यह भी पढ़ें: Himachal Statehood Day पर 51 का प्लान, क्या बोले जयराम ठाकुर- जानिए
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष विभाग की व्यवसायिकता को दिखाने का बेहतर अवसर है। सीएम ने अधिकारियों को कहा कि स्वर्ण जयंती के अवसर पर विभाग द्वारा बनाए जा रही वीडियो में 50 वर्षों के दौरान हिमाचल की यात्रा की दिलचस्प और आकर्षक झलक होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मौके पर मासिक पत्रिका हिमप्रस्थ के विशेष संस्करण प्रकाशित किए जाने चाहिए, जो ना केवल पाठकों के लिए रोचक हों बल्कि इसमें हिमाचल प्रदेश की जीवंत झलक भी दिखाई दे।
इसके अलावा शिमला में आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय समारोह का एलइडी के माध्यम से राज्य के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों और जिला मुख्यालयों में सीधा प्रसारण किया जाएगा, ताकि जनता स्वर्ण जयंती समारोह का लुत्फ उठा सके। सीएम ने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान 51 मेगा कार्यक्रमों के प्रचार के लिए विभाग को प्रभावी योजना तैयार करे। इस मौके पर प्रधान सचिव सूचना एवं जन संपर्क जेसी शर्मा, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन भी मौजूद रहे।