-
Advertisement
MSP मुद्दे पर CM जयराम ने खड़े किए हाथ, दी ये सलाह
शिमला। सेब (Apple) के दाम में भारी गिरावट का दौर जारी है। ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने खुद हाथ खड़े कर दिये हैं। हालांकि, उन्होंने इसे लेकर चिंता जाहिर की है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वे हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: बोले राठौर- भगवान बचाए ऐसे सीएम से जो बागवान होते हुए उनकी समस्या नहीं समझते
सीएम ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि सेब के दाम में एकाएक बड़ी गिरावट आई है। इससे बागवान चिंतित हैं। सीएम ने कहा कि यह स्थिति नहीं आनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अभी एक ही बात उन्होंने बागवानों से कही है कि वे मार्केट में सेब भेजने की प्रक्रिया को थोड़ा स्लो डाउन कर लें।यानी मार्केट में कम फसल भेजें। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में मार्केट में सुधार होगा।
यह भी पढ़ें: सेब से लदे पड़ों को देख उछल पड़ी डिंपल गर्ल, कहा- हिमाचल का सेब सबसे बढ़िया
वहीं सीएम ने कहा कि भंडारण क्षमता वालों से भी उन्होंने आग्रह किया है कि वे ठीक दाम पर सेब खरीदें, जिससे बागवानों को नुकसान न हो। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय से ज्यादा बढ़ाने की मांग आ रही है। उस पर विचार तो कर रहे हैं, लेकिन उसमें गुंजाइश कम है। उन्होंने प्रदेश पर आर्थिक बोझ को हवाला देते हुए एमएसपी को लेकर यह बात कही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page