-
Advertisement
#jairam का वार-50 साल राज करने वाली Congress बढ़ा नहीं पाई वेंटिलेटरों की संख्या
धर्मशाला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा है कि हर चुनाव का अपना एक अलग महत्व होता है तथा प्रदेश में जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर परिषद, प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनावी दौर में हम अपनी जीत को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने 50 साल तक प्रदेश में राज किया परंतु वेंटिलेटरों (Ventilator) की संख्या 50 से आगे नहीं बढ़ पाई, जबकि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद आज प्रदेश में वेंटिलेटरों की संख्या 700 है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही और मात्र दो नगर निगम बनाए, जबकि हमने एक साथ पालमपुर, मंडी (Mandi) व सोलन में तीन नगर निगमों का शुभारंभ किया तथा यह भी फैंसला लिया तीन सालों तक जनता से किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार ने नगर निगम (MC) बनाने का फैंसला लिया तो काफी सोच समझ कर लिया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा गांव में है तो शहरी क्षेत्रों के लिए हमने मुख्य मंत्री शहरी योजना का शुभारंभ किया तथा यह योजना केवल हिमाचल प्रदेश में ही है।
यह भी पढ़ें: #JairamGovt की उपलब्धियों के होर्डिंग्स के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेगी #Congress
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना (Corona) काल में विकास कार्यों को रफ्तार प्रदान की है, जिसका प्रमाण है कि प्रदेश में कोरोना काल में 3500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओ के शिलान्यास एवं उद्घाटन हुए। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को हिमाचल अपनी स्थापना के 50 साल मनाने जा रहा है तथा इस मौके पर 51 इवेंट करवाने का निर्णय सरकार ने लिया है।हिमाचल बीजेपी के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा है कि बीजेपी की सरकारों ने हमेशा जनता के भले के लिए कार्य किया है, जिसका उदाहरण है कि जैसे ही हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनी मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी पहली घोषणा में बुजुर्गों के लिए ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम के लिए उम्र 80 साल से 70 साल की। जनसमस्याओं के समाधान ले लिए लोगों के बीच जाकर एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम शुरू किया, जनमंच का आगाज किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता विधान सभा से ससंद तक बीजेपी की सरकारें बनाने के लिए जी जान से कार्य करते हैं। उन्होंने कहा की जयराम की सरकार का तीन वर्षें का कार्यकाल बेहतरीन रहा है तथा यह वर्ष प्रगतिशील एवं उपलब्धियों से पूर्ण रहे हैं।