- Advertisement -
शिमला। जयराम सरकार (#JairamGovt) के तीन साल पूरे होने पर हिमाचल (Himachal) की ठंडी फिजाएं सियासत से गरमा गईं हैं। एक तरफ जहां सरकार अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान उपलब्धियों का गुणगान कर कही है, वहीं कांग्रेस (#Congress) प्रदेश सरकार पर हमलावर रुख इख्तियार किए हुए है। कांग्रेस ने तीन साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर सरकार द्वारा लगवाए होर्डिंग को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत करने का ऐलान किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress President Kuldeep Rathore) ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि 3 साल का जश्न सरकारी खर्चे पर करना प्रदेश की जनता के पैसे का दुरुपयोग है। यदि 3 साल में विकास किया होता तो सरकार को बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स (Hoardings) नहीं लगानी पड़ती और प्रचार के लिए इतने बड़े कार्यक्रम नहीं रखने पड़ते। कांग्रेस जब इसके खिलाफ सड़कों पर उतरती है तो सरकार कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर रही है। जबकि बीजेपी नेता सरेआम कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रदेश में ये दोहरे मापदंड क्यों हैं।
राठौर ने कहा कि पंचायती राज चुनाव के बीच जयराम सरकार का 3 साल का जश्न समझ से परे है। सरकार के विज्ञापनों के बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हैं। इसको लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग से शिकायत करेगी। देखना होगा कि चुनाव आयोग इसमें क्या कार्रवाई करता है। वहीं, हिमाचल बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना के बयान पर कांग्रेस पार्टी तिलमिला गई है। बीजेपी (BJP) प्रभारी ने हिमाचल में कदम रखते ही कांग्रेस पर हमला बोल दिया। उन्होंने हिमाचल को ट्रिपल सी (CCC) यानी कि कारोना, करप्शन व कांग्रेस मुक्त करने का बयान दिया था। इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जयराम सरकार ना प्रदेश को कोरोना मुक्त कर पाई है और ना ही करप्शन मुक्त। जहां तक कांग्रेस पार्टी मुक्त करने की बात है तो कांग्रेस पार्टी दुनिया की सबसे प्राचीन पार्टी है, जिनके नेताओं ने देश प्रदेश को आगे बढ़ाया है। इस वक़्त तो बीजेपी की सरकार प्रदेश में है। जनता इसका जबाब देगी कि प्रदेश को बीजेपी मुक्त करना है या कांग्रेस। प्रदेश सरकार हर मोर्चे में असफल रही है।
- Advertisement -