-
Advertisement
ब्रेकिंगः जनजातीय क्षेत्र में सेवाएं दे रहे कर्मियों को सीएम जयराम ने दिया तोहफा
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने आज प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को तोहफा दिया है। सीएम ने जनजातीय क्षेत्र में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों का भत्ता 450 से बढ़ाकर 650 कर दिया है साथ ही विंटर भत्ते में दो सौ रुपए की बढ़ोतरी की है। पहले विटर भत्ता 300 रुपए था अब इसे बढ़ा कर 500 रुपए कर दिया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि वह स्वयं काजा में लाहुल स्पीति जिला के लोगों के बीच उपस्थित होकर विकासात्मक परियोजनाओं को क्षेत्र के लोगों को समर्पित करने के लिए इच्छुक थे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आज रखी गई परियोजनाओं की आधारशिलाओं का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा ताकि इस जनजातीय जिले के लोग इन विकासात्मक परियोजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सुनिश्चित कर रही है कि इन क्षेत्रों की विकासात्मक परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त निधि उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति के लोग परिश्रमी और ईमानदार हैं और कठिन पारिस्थितिकी होने के बावजूद भी संस्कृति और धर्म में गहरी आस्था रखते हैं।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय श्रमिकों को काम पर रखने के लिए प्रभावी तंत्र विकसित करेगी ताकि जनजातीय क्षेत्र में विकास की गति निर्बाध रूप से चलती रहे। जनजातीय लोगों के ‘नौतोड़’ अधिकार से सम्बन्धित मामले पर सहानुभूतिपूर्व विचार किया जाएगा। जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने काजा में सीएम की ओर से कॉफी टेबल बुक ‘स्पीतियन पीपल, कलचर एण्ड विस्टा’ का विमोचन किया।
LIVE : लाहौल-स्पीति के काजा में विभिन्न विकास परियोजनाओं के शुभारंभ करने के उपरांत संबोधन।
👇👇https://t.co/lTialPgz9o— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) July 27, 2021
आज सीएम जयराम ठाकुर को लाहुल-स्पीति के दौरे पर जाना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण उन्हें अपना ये दौरा रद्द करना पड़ा। इसके बाद सीएम ने पीटरहॉफ से वर्चुअल माध्यम से इस दुर्गम जिला में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। सीएम ने सीएचसी काजा का दर्जा बढ़ा कर उसे नागरिक अस्पताल कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…