-
Advertisement
जयराम ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांगा बल्क ड्रग फार्मा पार्क
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur ) ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख एल मांडविया (Mansukh L Mandaviya) से भेंट की। सीएम ने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बिलासपुर का कार्य इस वर्ष जुलाई माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा और प्रदेश सरकार इसे जनता को समर्पित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस महत्वकांक्षी परियोजना के शुभारंभ के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से आग्रह करेगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बदलेंगे चुनावी समीकरण, 31 को आएंगे बीजेपी के चाणक्य
उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों का सुदृढ़ नेटवर्क है तथा एम्स के आरंभ होने से यह वर्तमान स्वास्थ्य अधोसंरचना एवं सुविधाआं के क्षेत्र में एक और मील पत्थर सिद्ध होगा। सीएम ने केंद्रीय मंत्री से बल्क ड्रग फार्मा पार्क (Bulk Drug Pharma Park) की स्वीकृति के लिए भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एशिया में सबसे बड़े फार्मा हब के रूप में जाना जाता है तथा राज्य में बल्क ड्रग पार्क स्थापित होने से औद्योगिकीकरण को और बढ़ावा मिलने के साथ-साथ राज्य में कच्चे माल के उत्पादन से फार्मा उद्योग को भी संबल मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे फार्मा उद्योग के लिए कच्चे माल के आयात की अन्य देशों पर निर्भरता भी कम होगी।
यह भी पढ़ें: जयराम ठाकुर बोले, प्रदेश की जनता एहसान फरामोश नहीं, चुनावों में चुकाएगी कर्ज
सीएम ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के स्थापित होने से राज्य में न केवल निवेश को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार (Job) के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं पर भी चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने सीएम की सभी मांगों पर हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह (Chief Secretary Ram Subhag Singh) ने बैठक के दौरान महत्वपूर्ण सुझाव दिए।