-
Advertisement
शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की धमकी पर बोले सीएम, मैं पन्नू को गंभीरता से नहीं लेता
शिमला। सिख्स फॉर जस्टिस (Sikhs For Justice) की ओर से 29 अप्रैल को शिमला में झंडा फहराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पन्नू की ओर से दी गई धमकियों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा कि इस तरह की धमकियां पहले भी मिलती रही है। उनकी धमकियों (Threats) को वह गंभीरता से नहीं लेते हैं। फिर भी सरकार अलर्ट पर है। इससे पहले ऊना, मंडी व कुल्लू (Kullu) में प्रतिबंधित झंडों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी। इसके बाद धमकियों का दौर शुरू हो गया। पहले से ही हिमाचल (Himachal) को धमकियां दे रहे पन्नू भी इस मामले में कूद पड़े है। सिख्स फॉर जस्टिस की ओर से पन्नू ने 29 अप्रैल को शिमला (Shimla) में खालिस्तान का झंडा फहराने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें- सुरेश कश्यप बोले, 70 साल से गरीबी हटाने का नारा लगाने वाली कांग्रेस ने गरीब ही हटा दिए
सीएम के नाम ख़त लिखकर व वीडियो संदेश जारी कर पन्नू ने हिमाचल में भिंडरावाले की फोटो (Photo Of Bhindranwale) और खालिस्तानी झंडे लगी गाड़ियों को रोकने पर ऐतराज जताया है। चिट्ठी में बताया गया है कि 29 अप्रैल को शिमला में झंडा फहराया जाएगा, जो 1966 तक पंजाब (Punjab) की राजधानी थी। पन्नू पर अब हिमाचल में राजनिति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress State President Kuldeep Rathore) ने कहा कि पन्नू साहेब हिमाचल को धमकियां दे रहे है। इससे पहले भी वह इस तरह की धमकियां दी जा चुकी है। सरकार व केंद्रीय जांच एजेंसियों ने इसकी क्या जांच की ये बताएं। उन्होंने सवाल उठाया कि पहले भी उपचुनावों के समय इस तरह की धमकियां दी गई थी अब भी नगर निगम शिमला (Shimla) के चुनाव से पहले इस तरह की धमकियां दी जा रही है। इसका क्या कनेक्शन है।
सीएम जयराम ठाकुर ने साधुपुल हादसे में जताया दुख
सोलन (Solan) के साधुपुल में हुए बस हादसे में 3 की मौत हो गई है। इस हादसे में मौके पर ही एक की मौत हो गई थी। चालक सहित तीन की मौत (Death) हो हुई है। सीएम ने हादसे पर दुःख व्यक्त किया और कहा कि राहत के तहत प्रभावितों को मुआवजा दिया जा रहा है।
महंगाई पर नियंत्रण करने में बीजेपी सरकार विफल
कुलदीप सिंह राठौर ने बढ़ती महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि उपचुनाव में मिली भाजपा को हार के बाद तेल के दामों में कटौती की गई थी, लेकिन अब पांच राज्यों में चुनाव (Election) संपन्न होते ही तेल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। रसोई गैस के दाम भी दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। बीजेपी सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने में विफल हो चुकी है और देश में बीजेपी (BJP) धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है।
सिर्फ हवाई दावे हैं ‘गद्दार पन्नू’ की बातें, AIATF
सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरुपतवंत सिंह पन्नू के बयान पर ऑल इंडिया एंड टेरेरिस्ट फ्रंट के प्रभारी हरीश वर्मा ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। हरीश वर्मा ने कहा कि पन्नू नापाक इरादे वाले पाकिस्तान और अन्य देशों की फंडिंग के सहारे भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को आज तक न तो कोई तोड़ सका है और ना ही भविष्य में कोई तोड़ सकेगा। हरीश वर्मा ने कहा कि जिस भिंडरावाले को सम्मान देने की बात कही जा रही है, वह आतंकवादी था। आतंकवादी भिंडरावाले को सेना ने देश की अखंडता और प्रभुसत्ता की रक्षा करते हुए उचित स्थान पर ठिकाने लगा दिया था। ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के प्रभारी हरीश वर्मा ने पंजाब से आ रही कुछ गाड़ियों में खालिस्तान के झंडे लगाने पर भी विरोध जाहिर किया है। साथ ही उन्होंने इस मामले पर हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर और हिमाचल पुलिस के रवैये की भी प्रशंसा की है।