-
Advertisement
#coronavaccine को लेकर आखिर सीएम जयराम ठाकुर को क्यों आ रहे फोन- जाने
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) का कहना है कि कोरोना वैक्सीन (#coronavaccine) को लेकर प्रदेश के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बहुत से लोग उन्हें व्यक्तिगत रूप से फोन करके पैसे देकर वैक्सीन लगाने की मांग उठा रहे हैं। यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने आज मंडी में कोरोना और बर्ड फ्लू को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। इससे पहले उन्होंने मंडी (Mandi) में जारी टीकाकरण अभियान को ब्वॉयज स्कूल में जाकर जायजा भी लिया। सीएम ने कहा कि देश को अगर आज स्वदेशी वैक्सीन हासिल हो पाई है तो इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को जाता है जिन्होंने देश के वैज्ञानिकों को इसके लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है। प्रदेश जल्द कोरोना मुक्त होगा और इसके पूरी तरह से खात्मे के लिए दवाई का सहारा लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Una में मृत पाए गए कबूतर व कौवों में नहीं निकला Bird Flu, टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव
प्रदेश में बर्ड फ्लू (Bird flu) की स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी तक प्रदेश में 4500 पक्षियों की इस फ्लू के कारण मौत हुई है। यह वायरस सिर्फ कांगड़ा (Kangra) जिला में ही पाया गया है और वहां पर पूरी सख्ती और एहतिआत के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब रोजाना 100 से भी कम पक्षी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, जिससे इसके नियंत्रण का पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बाहरी राज्यों के पोल्ट्री प्रोडक्ट पर पूरी तरह से रोक लगाई है। पशु पालन और वन विभाग की संयुक्त टीमें इस पर पूरी नजर रखे हुए हैं और जल्द ही इससे भी पार पर लिया जाएगा।