-
Advertisement
जयराम कैबिनेट की बैठक शुरू, हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की तैयारी
शिमला। हिमाचल में कोरोना महामारी के बीच जयराम कैबिनेट बैठक शुरु हो गई है। 11 बजे पीटर हॉफ में शुरु हुई इस बैठक में सभी मंत्री मौजूद है। इस बैठक में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने या फिर कुछ छूट देने पर फैसला होगा। हालांकि प्रदेश में जारी कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के चलते कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन कोरोना के चलते हो रही मौतें चिंता का विषय है। जिस पर आज कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है। इस सब के बीच सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज यानी 24 मई को सुबह 10.30 बजे कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) बुलाई है। बैठक में कोरोना से बढ़ती मौतों के चलते कोरोना कर्फ्यू 26 मई से आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: HP Corona: आज 1,315 केस, चार हजार से अधिक ठीक- 59 की गई जान
वहीं व्यापारियों द्वारा सभी दुकानों को खोलने और समय बढ़ाने की उठाई जा रही मांग पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। प्रदेश सरकार व्यापारियों के लगातार बढ़ रहे दबाव और थोड़ी सुधर रही स्थिति को देखते हुए कुछ छूट भी दे सकती है। हालांकि सीएम जयराम ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला संक्रमण की स्थिति पर निर्भर करेगा। बता दें कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ कोविड-19 प्रबंधन पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि पीक पर पहुंचने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ दिन के भीतर कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या का ग्राफ बढ़ा है, जिससे आने वाले दिनों में हालात तेजी से सामान्य होने की संभावना है।