- Advertisement -
ऊना। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ऊना में होने जा रहे स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार सम्मेलन (Swarn Jayanti Gram Swarozgar Sammelan) में नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों को एक साल में 5 बड़े कामों का विजन दिखाएंगे। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virender Kanwar) ने आज 4 फरवरी को सीएम के प्रस्तावित ऊना दौरे के संबंध में बुलाई गई एक बैठक में कही। इस बैठक में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष एवं पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने सभी अधिकारियों से सीएम के ऊना प्रवास को सफल बनाने के लिए कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जंयती ग्राम स्वरोजगार सम्मेलन प्रदेश सरकार की एक नई पहल है, जिनमें सीएम जयराम ठाकुर सीधे जन प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे। प्रदेश में पहला सम्मेलन ऊना जिला में होने जा रहा है तथा इसके बाद बाकी के जिलों में भी इसी तर्ज कर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक के दौरान वीरेंद्र कंवर व सतपाल सिंह सत्ती ने सीएम के दौरे से संबंधित अन्य तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संदीप भटनागर, डीसी क्त ऊना राघव शर्मा, एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर, एएसपी विनोद कुमार धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
- Advertisement -