- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा जेबीटी (jbt) बनाम बीएड (b.ed) केस में दिए गए फैसले को लेकर प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार फैसले को एग्जामिन करेगी। सीएम ने कहा कि वह किसी एक के पक्ष में नहीं हैं, हिमाचल की स्थितियों के हिसाब से फैसला लिया जाएगा।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी मंगवाई गई है। जल्द ही इस पर विधि विभाग और शिक्षा विभाग से राय ली जाएगी और फिर इसके बाद फैसला किया जाएगा। बता दें कि हाईकोर्ट ने शुक्रवार को प्रदेश में जेबीटी के पदों पर बीएड को भी कंसीडर करने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट के अनुसार,यह आदेश एनसीटीई कि एक नोटिफिकेशन के आधार पर दिए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार यह तय कर चुकी थी कि जेबीटी को प्राइमरी में और बीएड को अपर प्राइमरी में ही सरकार रखेगी।
- Advertisement -