-
Advertisement
बीजेपी का ‘400 पार’ महज एक नारा, धनबल से नहीं जनबल से जीतेंगे चुनाव
CM Sukhvinder Singh Sukhu: धर्मशाला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने रविवार को धर्मशाला (Dharamshala) में कहा कि बीजेपी का ‘400 पार’ महज एक नारा है और नारे के सहारे बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम कर रही है, मगर हां कांग्रेस ये कह सकती है कि बीजेपी ने पैसे के दम पर सत्ता हथियाने का काम किया है, और इसका जवाब जनता उन्हें देगी, हमारे पास धन तो है नहीं जो धनबल से चुनाव (Election) जीतेंगे हमारे पास जनबल है हम जनबल से ही चुनाव जीतेंगे। सीएम ने अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के 40 पर कांग्रेस और 4 सौ पार बीजेपी की लड़ाई सम्बन्धी वाले बयान पर पलटवार किया।
सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता देव संस्कृति पर विश्वास करती है खरीद-फ़रोख़्त करने वालों को करारा जवाब देगी। लोकतंत्र में हार-जीत चली रहती है, 2014 से पहले हम भी 10 साल तक सत्ता में रहे, बीजेपी की भी एक वक्त में दो सीटें थीं बावजूद इसके आज ये बात भी स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी ही देश की मुख्य विपक्षी पार्टी है, आज बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल को देखें तो मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है।
देश 1947 में आज़ाद हुआ और इस देश को मजबूती प्रदान करने का काम अगर किसी पार्टी ने किया तो वो कांग्रेस पार्टी है, देश की एकता अखंडता के लिये कांग्रेस पार्टी ने अपने दो दो पीएम इस देश के लिये न्यौछावर कर दिये, ऐसे में क्या कांग्रेस पार्टी देश को कमजोर करने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर से पूछा जाना चाहिए कि इस देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए नीतियों में बदलाव करके मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जिसमें पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का काम किया, आज मजबूत लोकतंत्र के कारण ही तो नरेंद्र मोदी देश के पीएम है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उपचुनावों (By Election) को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पूरी तरह से सक्रिय नज़र आ रहे हैं, आज धर्मशाला पहुंचे। सीएम ने कांगड़ा एयरपोर्ट पर मीडिया से मुख़ातिब होते हुए।