-
Advertisement
सीएम बोले, कितना भी काम कर लो… विकास के नाम पर वोट नहीं पड़ेंगे
मंडी। आज के लोगों को विकास रास नहीं आता, कलियुग है। अब विकास के नाम पर अब वोट नहीं डलता। लोग कई प्रकार की बातों को गौर करते हैं। रविवार को सराज के बाखली में आयोजित एक जनसभा के दौरान सीएम जयराम ठाकुर (CM JaiRam Thakur ) अलग ही अंदाज में बोल रहे थे। उन्होंने सराज के लोगों को आने वाले समय के लिए सचेत होने की नसीहत भी दी। उन्होंने लाहुल स्पीति का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने लाहुल स्पीति (Lahul Spiti) की जनता को साढ़े 3 हजार करोड़ की टनल की सौगात दी, लेकिन लाहुल स्पीति की जनता ने उपचुनावों हमें क्या दिया। सीएम ने कहा कि वे भलिभांति समझते हैं कि कितना भी विकास करवा लो, आज के दौर में आपको विकास के नाम पर वोट नहीं पड़ेंगे, क्योंकि सतयुग का दौर गया, अब कलयुग हावी है। सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्व सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम रहते हुए वीरभद्र सिंह रोहडू (Rohru) में इतना विकास नहीं करवा पाए, जितना जयराम ठाकुर ने सराज (Siraj) में 4 वर्षों में करवाया है। वहीं, अपने संबोधन में सराज की जनता से सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें यहां आने की जरूरत न पड़े, इसके लिए घर तुम संभालो और प्रदेश मैं संभालूंगा।
यह भी पढ़ें:सीएम से बोले 40 हजार आउटसोर्स कर्मचारी, हमारी एक ही डिमांड
जनभावना से खिलवाड़ न करें कौल सिंह, भारी पड़ेगा
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कौल सिंह (Kaul Singh) कुछ दिन बाद कहेंगे कि रोप वे बनाने का सुझाव उनकी सरकार में आया या फिर कांग्रेस (Congress) यहां पर पहले ही रोप वे (Rope Way) बनवाना चाहती थी। उन्होंने कहा कि कौल सिंह झूठ की राजनीति करते हैंए लेकिन उन्हें अब झूठ की राजनीति छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खास कर मंडी के सम्मान और जन भावना से कौल सिंह खिलवाड़ न करें, क्योंकि यह उन्हें भारी पड़ेगा। जयराम ने कहा कि मंडी में मेडिकल यूनिवर्सिटी, प्रदेश यूनिवर्सिटी आदि विकास कांग्रेस नेताओं को नहीं दिखाई देता और वे झूठ बोल कर दुष्प्रचार करने में लगे हैं जिसे जनता अब जान चुकी है। वहीं, सीएम ने इस दौरान आने वाले समय में बाखली पार्क को भी रोप वे से जोड़ने व पंडोह में जमीन मुहैया होने पर यहां कालेज खोलने की संभावना को तलाशने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कई विकासात्मक घोषाणाएं भी की।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page