-
Advertisement
आदिवासी पर पेशाब मामलाः सीएम शिवराज ने पीड़ित के पैर धोएं और माफी भी मांगी
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दबंग द्वारा आदिवासी शख्स पर पेशाब करने के मामले के गरमाने के बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दशमत रावत को अपने घर बुलाया। सीएम दशमत के पैर धोए और दुपट्टा ओढ़ाकर उसे सम्मानित भी किया। शिवराज सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वीडियो ट्वीट किया है। शिवराज ने कहा कि मैं दशमत जी से माफी मांगता हूं। मेरे लिए जनता ही भगवान है। शिवराज ने दशमत पूछा कि आप क्या करते हैं, घर कैसे चलाते हैं और कौन सी योजनाओं का आप को लेभ मिल रहा है। शिवराज ने दशमत को सुदामा कहा और उसे अब अपना दोस्त बताया।
यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है।
किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है। pic.twitter.com/vCuniVJyP0
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023
गौरतलब है कि सीधी इलाके में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला सामने आया था। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे नशे की हालत में एक आदमी आदिवासी शख्स पर पेशाब कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी का नाम प्रवेश शुक्ला है। कांग्रेस का आरोप है कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी के नेता हैं। वीडियो वायरल होने के बाद प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ एनएसएके तहत कार्रवाई भी हुई। प्रवेश शुक्ला के अवैध कब्जे पर सरकार की ओर से बुलडोजर भी चलाया गया।