-
Advertisement
पालमपुर को बीडीओ ऑफिस, बस अड्डे के समीप पार्किंग सुविधा
पालमपुर। जिला कांगड़ा के पालमपुर (Palampur) में खंड विकास कार्यालय ( Block Development Office) खोला जाएगा। यह घोषणा सीएम सुक्खू ने बीते रोज पालमपुर में राज्य स्तरीय होली मेले के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बजट में इसके लिए आवश्यक प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने पालमपुर में बस अड्डे (Palampur Bus Stand) के समीप पार्किंग (Parking) सुविधा विकसित करने की घोषणा भी कीए जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि पालमपुर को आईटी हब के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पालमपुर को आईटी हब के रूप में किया जाएगा विकसित
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांगड़ा जिला (Kangra District) को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ.साथ बुनियादी ढांचे को भी मज़बूत किया जा रहा है। कांगड़ा में हेलीपोर्ट (Heliport) बनाने के साथ ही गग्गल में मौजूद हवाई अड्डे के विस्तार की प्रक्रिया भी जारी है। इस हवाई अड्डे से ना केवल कांगड़ा बल्कि पूरे राज्य को लाभ प्राप्त होगा। सीएम सुक्खू ने इस अवसर पर राज्य स्तरीय पालमपुर होली मेले (State Level Palampur Holi Fair) की स्मारिका का विमोचन भी किया।
सीएम ने पालमपुर में चंदपुर.सिंबलू संपर्क सड़क के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया
सीएम सुक्खू (CM Sukhu) ने कांगड़ा जिला के पालमपुर उपमंडल के तहत भरमात में 7.28 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 9.30 किलोमीटर लंबी कुलानी-चंदपुर-भरमात-सिंबलू पट्टी सड़क के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया। सीएम सुक्खू ने अधिकारियों को इस परियोजना को 18 माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण हिमाचल प्रदेश में सड़कें संपर्क का मुख्य साधन हैं, इसलिए राज्य सरकार प्रदेश में सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता प्रदान कर रही है।