-
Advertisement
पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में बोले CM: विभिन्न श्रेणी के 10 हजार पद भरेगी सरकार
वीरेंद्र भारद्वाज/ मंडी। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के 54वें पूर्ण राज्यत्व दिवस (Himachal Full Statehood Day) पर धर्मपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश में विभिन्न श्रेणी के 10 हजार पदों को भरने (Recruitment on 10 thousand Posts) का ऐलान किया। हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि सीएम इस मौके पर कर्मंचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (DA) का ऐलान करेंगे, लेकिन उन्होंने धर्मपुर के लिए कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की।
इससे पहले सीएम ने राज्य स्तरीय समारोह (State Level Program) में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद पुलिस, होमगार्ड, भारतीय रिज़र्व बटालियन सकोह, एनसीसी तथा स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों के मार्चपास्ट (March Past) की सलामी ली। विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने इस मौके पर शानदार प्रस्तुति दी।
ईवी के लिए 13 चार्जिंग स्टेशन खुलेंगे
अपने संबोधन में सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से प्रदेश में पहली कक्षा में अंग्रेजी माध्यम (English Medium) से पढ़ाई होगी। राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अप्रैल में 13 अतिरिक्त चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) खोले जाएंगे।
यह भी पढ़े:हिमाचल के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को मिलेगा राष्ट्रपति पदक
सिविल अस्पताल धर्मपुर को मिले 50 लाख
सिविल अस्पताल धर्मपुर और टीहरा के लिए सीएम ने 50 -50 लाख रुपए के फंड का ऐलान किया। सरकाघाट कॉलेज में एमएससी जूलॉजी का सेक्शन खुलेगा। बाबा कमलाहिया मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए तीन करोड़ देने की घोषणा की घोषणा भी सीएम ने की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group