-
Advertisement
CM Sukhu ने पवन काजल पर घर आकर की चोट, Kangra कांग्रेस में बैलेंस की Politics
CM Sukhwinder Singh Sukhu : कांगड़ा। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने कांगड़ा के मटौर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने हमेश कांग्रेस ( Congress)का साथ दिया, ये बात ठीक है जिसका आपने साथ दिया वो पार्टी बदलते रहे, पर जनता कांग्रेस के साथ खड़ी रही। यानी सीएम ने कांगड़ा विधानसभा में बीजेपी विधायक पवन काजल (BJP MLA Pawan Kajal) का नाम लिए बगैर उन पर जोरदार चोट करने की कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। इसके साथ ही उन्होंने कांगड़ा में कांग्रेस में बैलेंस की राजनीति के तहत पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू व एपीएमसी के चेयरमैन निशू मोंगरा को चार-चार छोटी बैठकें करने को कहा है। इसके साथ ही सीएम सुक्खू (CM Sukhu) ने कहा कि वो एक रात कांगड़ा के किसी इलाके में बिताएंगे। सीएम सुक्खू ने कांगड़ा में जल शक्ति विभाग के डिविजन खोलने की घोषणा की।
सीएम ने चार विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी
इससे पहले सीएम ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 88.68 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कांगड़ा की ग्राम पंचायत बीरता, घुरकड़ी, ललेहड़, मटौर, नटेहड़ आदि क्षेत्रों के लिए 60.12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सीवरेज स्कीम तथा 12.59 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले देहरा अरला, गवला अंद्राड़, तरसूह, ललेहड़, बीरता, जोगीपुर, सेवकरा, नटेहड़ सड़क के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने 10 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र दौलतपुर तथा 5.16 करोड़ रुपये की लागत से इच्छी, मटौर, नंदेहड़, कोटकवाला, जमानाबाद, अब्दुल्लापुर, मिहालू, जोगीबला, सहौड़ा और गगल गांवों के लिए उठाऊ पेयजल योजना के संवर्धन कार्य की आधारशिला रखी।