-
Advertisement
सुक्खू बोले- ये चुनाव सरकार बचाने का नहीं है बल्कि असत्य और खरीद-फरोख्त की राजनीति को जवाब देने का
ढलियारा/ उदयपुर। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा है कि लोकतंत्र की ताकत जनबल है, धनबल नहीं। यह चुनाव सरकार बचाने का चुनाव नहीं है बल्कि असत्य और खरीद फरोख्त की राजनीति को जवाब देने का है। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है और वर्तमान कांग्रेस सरकार अपना साढ़े तीन साल का बाकी का कार्यकाल पूरा करेगी। सीएम सुक्खू ने ये बातें लाहुल के उदयपुर व देहरा (Udaipur and Dehra)के ढलियारा में कही।
यह भी पढ़े:चुनाव बेला में सीएम सुक्खू का संदेश, पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नाके लगाए, सतर्क रहें
सीएम सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur) महिलाओं की 1500 रुपए पेंशन को रुकवाने के लिए बार- बार चुनाव आयोग के पास जा रहे हैं, जबकि बीजेपी ने 15 लाख रूपए देने का जुमला छोड़ा था। उन्होंने कहा कि जय राम सरकार में पांच वर्ष में मात्र 20 हजार लोगों को सरकारी रोजगार मिला जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने एक वर्ष में ही 22000 सरकारी नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार के चोर दरवाजे बन्द करके 2200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया। वर्तमान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस दीए चार प्रतिशत डीए दिया, पुलिस कर्मियों की डाइट मनी बढ़ाई, दूध को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया, दिहाड़ी बढ़ाई और हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनाईं।
किसी भी किसान बागवान का नुकसान नहीं होने दिया
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आई आपदा के दौरान राज्य सरकार ने किसी भी किसान बागवान का नुकसान नहीं होने दिया और आपदा प्रभावितों का मुआवजा कई गुणा बढ़ाया ताकि उनका फिर से पुनर्वास हो सके। उन्होंने कहा कि एक आम परिवार से निकला हुआ सीएम जनता के दर्द को अच्छी तरह से समझता है। इससे पूर्व सीएम ने त्रिलोकीनाथ मंदिर में माथा भी टेका। उदयपुर में उनके साथ राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, सीपीएस सुन्दर सिंह ठाकुर, कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा और पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। उधर ढलियारा में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने अनुराग ठाकुर पर जोरदार हमला बोला। प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डाॅ राजेश शर्मा ने रैली में भीड़ जुटाकर इस बात का अहसास करवाया कि इस मर्तबा यहां से बीजेपी(BJP) का तंबू उखाड़कर ही दम लेंगे।