-
Advertisement
CM Sukhu | Beautification | Mukesh Agnihotri |
ऊना जिला मुख्यालय के साथ-साथ नेशनल हाईवे से सटे विभिन्न कस्बों और मुख्य चौराहों के सौंदर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। जिसके तहत नेशनल हाईवे अथॉरिटी के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग को भी व्यापक दिशा निर्देश के तहत काम के आदेश जारी किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में पिछले माह विभिन्न विभागों की हुई बैठक के दौरान इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया गया है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर ऊना होशियारपुर नेशनल हाईवे स्थित घालूवाल चौक पर सेना के शौर्य और पराक्रम के प्रतीक टैंक को स्थापित किया जा रहा है। इससे जहां एक तरफ पर्यटन की दृष्टि से विकास होगा वहीं दूसरी तरफ युवाओं को भारतीय सेनाओं में सेवा प्रदान करने के प्रति प्रेरित भी किया जा सकेगा। इतना ही नहीं यह जिला वासियों के साथ-साथ इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों के लिए भी भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का बड़ा प्रतीक बनकर उभरेगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न कस्बों के मुख्य चौराहों को सौंदर्यकरण की दृष्टि से संवारने के लिए भी काम शुरू कर दिया गया है।