-
Advertisement
सीएम सुक्खू व प्रतिभा सिंह जाएंगे श्रीनगर, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लेंगे हिस्सा
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) व हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह श्रीनगर जाएंगे। वहां वह 30 जनवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सुक्खू 28 और 29 जनवरी को श्रीनगर (Srinagar) में ही रुकेंगे। वे 29 जनवरी को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से बैठक करेंगे। 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा संपन्न होने के बाद वह शाम को चंडीगढ़ लौटेंगे।
यह भी पढ़े:आशा वर्करों की मांग पर बोले सीएम: थोड़ा सब्र करो – अभी तो दुल्हन ने चूल्हा-चौका संभाला है
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होने जा रही है। ऐसे में सीएम सुक्खू एक बार फिर इस यात्रा में शामिल होंगे। इससे पहले दो बार सीएम सुक्खू यात्रा में शामिल हो चुके हैं। वह पहली बार राजस्थाना के दौसा और दूसरी बार कांगड़ा के इंदौरा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। अब फिर से सीएम इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे। इसमें हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
सीएम कार्यालय से जारी टुअर प्रोग्राम के अनुसार सीएम सुक्खू शनिवार दोपहर 12 बजे शिमला से सुन्हाणी हेलीपैड बिलासपुर (Bilaspur) के लिए रवाना होंगे। यहां वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शादी की धाम में शामिल होंगे। दो घंटे विजयपुर में रुकने के बाद तीन बजकर 30 मिनट पर सुन्हाणी हेलीपैड से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए निकलेंगे। करीब 7 बजकर 15 मिनट पर श्रीनगर पहुंचेंगे। उनका रात्रि विश्राम श्रीनगर में होगा। 29 जनवरी को सीएम सुक्खू जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir) से बैठक करेंगे। 30 जनवरी को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर श्रीनगर एयरपोर्ट से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से शिमला की राह पकड़ेंगे।
जेपी नड्डा के बेटे की रिसेप्शन में शामिल होंगे सीएम सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कल बिलासपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के बेटे हरीश नड्डा की शादी की रिसेप्शन में भी शामिल होंगे। हरीश की शादी बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुई। शादी के बाद जेपी नड्डा बिलासपुर के विजयपुर गांव में शनिवार को रिसेप्शन देंगे। इस रिसेप्शन में सीएम और अन्य मंत्री भी शामिल होंगे। रिसेप्शन के बाद सीएम श्रीनगर के लिए रवाना होंगे।