-
Advertisement
खट्टर जी ! जल विद्युत परियोजनाओं पर लगने वाले सेस से हरियाणा को कोई नुकसान नहीं
हिमाचल के सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Thakur Sukhwinder Singh Sukhu) ने आज चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर उनके साथ विभिन्न द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा की। सीएम सुक्खू ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar) को अवगत करवाया कि हिमाचल सरकार की ओर से हिमाचल में स्थापित जल विद्युत परियोजनाओं पर लगाए जाने वाले उपकर (Cess imposed by the Himachal government on Hydropower Projects) से हरियाणा को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश द्वारा लगाया जाने वाला जल उपकर, जल पर नहीं अपितु प्रदेश में कार्यरत लगभग 172 जल विद्युत परियोजनाओं पर विद्युत उत्पादन पर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल उपकर के विषय में भ्रांतियों का निवारण ही आज की बैठक का उद्देश्य है। जल उपकर के विषय में बैठक में सार्थक चर्चा की गई।
रेणुका बांध परियोजना पर भी चर्चा हुई
बैठक में रेणुका बांध परियोजना तथा हिमाचल, हरियाणा और उत्तराखंड की संयुक्त किशाऊ जल विद्युत परियोजना पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सरस्वती नदी के उद्गम स्थल आदिबद्री परियोजना के कार्यान्वयन के संबंध में भी चर्चा की गई। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विभिन्न संयुक्त परियोजनाओ के कार्यान्वयन में अनावश्यक देरी जहां एक ओर परियोजना की लागत को बढ़ाती है वहीं परियोजना के लाभ देरी से मिलने से योजना का उद्देश्य पूर्ण नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं के विषय में दोनो राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक कर भावी नीति निर्धारित करेंगे। उन्होंने हरियाणा को हिमाचल प्रदेश में जल विद्युत परियोजनाओं तथा ग्रीन हाइड्रोजन में निवेश करने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में निवेश दोनों राज्यों के लिए हितकारी सिद्ध होगा।
हिमाचल में निवेश पर सार्थक विचार करेंगे
हरियाणा के सीएम ने कहा कि जल विद्युत परियोजनाएं (Hydropower Projects) भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ पर्यावरण हितैषी भी हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में निवेश पर सार्थक विचार किया जायेगा। बैठक में अंतरराज्यीय सीमा पर भू-संबंधी विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान सहित हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:कुलदीप राठौर मप्र में कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक, संजय दत्त भी भेजे गए मध्यप्रदेश