-
Advertisement

Sukhu जी Monkey हिमाचल ही नहीं विदेशों में भी हैं समस्या,ताजा Video देख CM भी हंसेंगे
Monkeys Not A Problem Of Himachal Pradesh : बंदर सिर्फ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की ही समस्या नहीं हैं,बल्कि दुनियाभर में कई जगह ऐसी हैं जहां इनके उत्पात से लोग परेशान हैं। ये उत्पाती बंदर (Mischievous Monkeys) मौका मिलते ही किसी के भी हाथ से कुछ भी हड़पने से पीछे नहीं हटते। हालत इनकी ये है कि बदले में खाने-पीने का सामान मिल जाए तो ये हड़पा हुआ सामान वापस लौटा देते हैं। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के (Jakhu Temple In Shimla) जाखू स्थित मंदिर के कई ऐसे किस्से व वीडियो सामने आए हैं,जब बंदर हड़पे हुए सामान के बदले खाने-पीने की चीजें लेकर सामान लौटा देते हैं। जाखू मंदिर के समीप कई दुकानदारों की तो रोजी-रोटी भी इसी दम पर चल रही है। यानी चने व गुड हड़पे हुए सामान के बदले बेचा जाता हैं। इसी से बचने के लिए हाल ही में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बंदरों को जंगलों में ही रोकने की एक तरकीब बताई है। खैर अभी जो हम बात कर रहे हैं वह वीडियो बंदर से ही जुड़ा है लेकिन बाली (Bali) का है। यानी विदेश का।
जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसमें देख सकते हैं कि एक बंदर ने महिला से आईफोन छीन (Monkey Snatched iPhone) लिया। आईफोन को वह बार-बार नोचने की कोशिश कर रहा है। परेशान महिला (Women) कभी चश्मा तो कभी बिस्किट का लालच देकर बंदर से अपना आईफोन वापस लेने की कोशिश करती है। इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोग भी महिला की मदद करते दिख रहे हैं। उत्पाती बंदर बिस्किट तो खा लेता है पर आईफोन नहीं छोडता। दिक्कत इस बात की है कि बंदर बैठा उस दीवार परद होता है,जिसके पीछे खाई नजर आ रही है। महिला व अन्य लोग बंदर को बहलाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह किसी के बहकावे में नहीं आता। वीडियो (Video) को शेयर करते हुए बताया गया है कि फोन के बदले बंदर को कई किलो फल (Several Kilos Of Fruit) देने पड़ते हैं। वीडियो पर यूजर्स बेतहाशा कमेंट कर रहे हैं,लेकिन ये वीडियो देखकर आप भी एक बार जरूर हसेंगे।
इस वीडियो के बीच हम बात को एक बार फिर से हिमाचल (Himachal) की तरफ ले जाना चाहते हैं,चूंकि हिमाचल में बंदर (Monkey Problem) बहुत बडी समस्या हैं। इसके चलते ही हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने हाल ही में धर्मशाला के तपोवन में हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session Of Himachal Vidhansabha) के दौरान बंदरों की समस्या से निजात पाने के लिए कहा है कि आने वाले समय में जंगलों में फलदार पौधे (Fruit Trees) लगाए जाएंगे,ताकि बंदरों को जंगलों (Forest) में ही रोका जा सके। चूंकि,आबादी वाले इलाकों में बंदरों का उत्पात आमजन को बहुत परेशान करता हैं। कुल मिलाकर बंदरों की समस्या (Global) ग्लोबल है।
-राहुल कुमार