-
Advertisement
सीएम सुक्खू की माता हुई भावुक, बेटे की सता रही चिंता, दिवाली पर घर ना आने का भी मलाल
हमीरपुर। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) के अस्वस्थ होने पर उनके परिवार में भी चिंता बनी हुई है। पिछले दस दिनों से सीएम सुक्खू दिल्ली में उपचाराधीन है तो सीएम की बुजुर्ग माता (CM Mother) भी अपने बेटे सुक्खू का हालचाल जानने के लिए बेचैन रह रही है। सीएम सुक्खू के गांव भंबडा में माता संसार देई दिन रात बेटे के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहीं हैं।
सीएम ने कहा- ‘मैं ठीक हूं और जल्द घर आउंगा’
भंबडा गांव में सीएम सुक्खू के घर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान माता संसार देई ने आंखें भरते हुए अपने बेटे सुक्खू के जल्द स्वस्थ (Healthy) होने की कामना की तो दीवाली (Diwali) पर बेटे के घर ना आने का भी मलाल जताया है। 80 वर्षीय संसार देई ने भावुक स्वर में कहा कि सुक्खू ने फोन पर कहा है कि मैं ठीक हूं और जल्द घर आउंगा। उन्होंने कहा कि सुक्खू ने बताया है कि हिमाचल की भी चिंता है क्योंकि सुधार होना चाहिए। माता को बेटे की बहुत चिंता होती है और जब किसी से सुख-सांद मिल जाता है तो दिल को तसल्ली हो जाती है।
यह भी पढ़े:Breaking : सीएम सुक्खू आज नहीं अब कल जाएंगे शिमला,ये रहा कारण
दो दिनों में हिमाचल लौटेंगे सीएम
माता संसार देई (Sansar Dei) ने कहा कि बेटे को सीएम की कुर्सी मिली है और झूठ नहीं बोलना, रिश्वत नहीं खानी और हमेशा अच्छा काम करना है। उन्होंने कहा कि काबलियत के आधार पर ही नौकरियां मिलनी है ऐसे किसी को नौकरी नहीं मिल सकती। सीएम सुक्खू के बड़े भाई राजीव सिंह ने बताया कि गत दिवस ही सीएम से बात हुई थी और अब वह स्वस्थ है और एक दो दिनों में हिमाचल लौटने वाले है। उन्होंने बताया कि कई दिनों तक बीमारी की हालत में भी सुक्खू ने दिल्ली में भी कामकाज निपटाया है ताकि प्रदेश का काम प्रभावित ना हो।