-
Advertisement
CM Sukhu | On Spot | Order |
मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। क्षेत्र के पटयानी गांव के एक दलित परिवार के इकलौते बेटे दिवगंत की हत्या होने आशंका में जांच करने के लिए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की। इस मौके पर जिला पुलिस के अन्य अधिकारी भी साथ मौजूद रहे। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने घटना को लेकर जंगल मे सभी स्पॉट देख लिए है। मामले में पुलिस की जांच की है। उन्होंने कहा युवक के साथ उस दिन जो भी शामिल थे उनसे पूछताछ की जाएगी। शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।