-
Advertisement
युवाओं को रोज़गार प्रदान करने में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी कांग्रेस सरकार
करसोग। हिमाचल में युवाओं को रोजगार देने के लिए पारदर्शी और निष्पक्ष अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे। ताकि युवा अपनी काबिलियत पर नौकरी हासिल कर सकें। यह बात शनिवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी जिला के करसोग क्षेत्र के तत्तापानी में जिला स्तरीय मकर सक्रांति मेले (District Level Makar Sankranti Fair) के अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में महिलाओं को 15 सौ और युवाओं को रोजगार पर क्या बोले सुक्खू पढ़ें
सीएम सुक्खू ने कहा कि चुनाव के दौरान राज्य में एक लाख रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए कांग्रेस पार्टी (Congress Party) द्वारा किए गए वायदे को पूरा करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक मंत्रिमंडलीय उप-समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिदिन 10 लीटर गाय का दूध, 80 रुपए प्रति लीटर की दर से और प्रतिदिन 10 लीटर भैंस का दूध, 100 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदेगी। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को रोज़गार मिलेगा और वे खेती को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के पश्चात सरकार ने सर्वप्रथम यह निर्णय लिया कि सीएम, मंत्रीगण और विधायकों को हिमाचल भवन/सदन और राज्य सरकार के परिधि गृहों में आम जनता के समान ही कमरों के किराए की अदायगी करनी होगी। हिमाचल भवन, हिमाचल सदन और प्रदेश के परिधि गृहों में ठहरने के लिए सीएम, मंत्रीगण और विधायक भी 200 रुपए के बजाए 1200 रुपए अदा करेंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा और मानवता की दृष्टि से मंत्रिमंडल की प्रथम बैठक में ओपीएस लागू करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से राज्य के 1.36 लाख से अधिक एनपीएस कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
बीजेपी सरकार के समय हुआ पेपर लीक घोटाला
सीएम ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार (BJP Govt) के कार्यकाल के दौरान पेपर लीक घोटाला चरम पर था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता में आते ही कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC) में चल रहे पेपर लीक घोटाले का पर्दाफाश किया और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से आयोग के कामकाज को निलंबित कर दिया है। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि सरकार उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए पारदर्शी और निष्पक्ष अवसर सुनिश्चित करेगी।