-
Advertisement
सुक्खू का पलटवार, कहा- कम छात्रों और अप्रैल में शुरू होने वाले शिक्षण संस्थान ही किए डिनोटिफाइड
हमीरपुर। हिमाचल में शिक्षण संस्थान (Educational Institutions) बंद करने पर हो हल्ला कर रहे बीजेपी नेताओं पर सीएम सुक्खू ने पलटवार किया है। सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव में पहुंचे सीएम सुक्खू (CM Sukhu) ने कहा कि बीजेपी नेता छोटी बातों को बड़ा बता कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में संस्थानों को डिनोटिफाइड (Denotified) नहीं किया है, बल्कि बीजेपी सरकार द्वारा जिन संस्थानों के खोलने की घोषणा की गई थी, उन संस्थानों को डिनोटिफाइड किया गया है।
रामपुर में एक स्कूल में 2 बच्चे और 5 टीचर, ऐसे संस्थान किए बंद
सीएम सुक्खू ने कहा कि यह संस्थान अप्रैल महीने में शुरू होने वाले थे। इसके अतिरिक्त उन स्कूलों को बंद किया गया है जिन स्कूलों में छात्र ही नहीं हैं। उदाहरण देते हुए सीएम ने कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) के जिले में एक स्कूल में केवल 2 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे थे और उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग (Education Department) के 5 अध्यापक सेवाएं दे रहे थे।
सीएम सुक्खू ने सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा में विद्यार्थियों के साथ किया संवाद
वहीं सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जनता ने 5 साल का उन्हें जनादेश दिया है और जब तक जनता चाहती है तब तक सरकारें चलती हैं। दरअसल पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने यह बयान दिया था कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) 5 साल तक नहीं चलेगी। इससे पहले सीएम सुक्खू ने हमीरपुर जिला के सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा (Sainik School Sujanpur Tehra) में विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को युवाओं की क्षमता पर पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी स्वयं भी एकाग्रचित्त होकर पूर्ण आत्मविश्वास से विभिन्न चुनौतियों का सामना कर जीवन में सफल हो सकते हैं।
सैनिक स्कूल में छात्राओं के दाखिले पर जताई प्रसन्नता
उन्होंने कहा कि पाठशाला विद्या का मंदिर होता है और यह हमें ज्ञान प्रदान करने के साथ ही भविष्य की चुनौतियों से लड़ने के काबिल भी बनाता है। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Thakur Sukhwinder Singh Sukhu) ने सैनिक स्कूल में छात्राओं को दाखिला प्रदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट प्रदर्शन की भी सराहना की। प्रधानाचार्य कैप्टन मनोज कुमार महावार ने मुख्यमंत्री को स्कूल की उपलब्धियों एवं विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। सीएमने इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और रक्षा मंत्रालय से भी इस बारे में मामला उठाने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े:सुक्खू सरकार निपटाएगी 50 हजार लंबित मामले, बनाई योजना; 25 करोड़ एकत्र करेगी राजस्व