-
Advertisement
सुधीर बागियों के सरगना, 15 करोड़ से अधिक मिले होंगे
CM Sukhu: नादौन। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने शुक्रवार को बागी विधायकों और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) पर एक बार फिर तीखा हमला बोला। नादौन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) बागियों के सरगना (Leader of the Rebels) हैं, उन्हें 15 करोड़ रुपए से भी अधिक मिले होंगे। बीजेपी में गए छह पूर्व विधायकों के सभी कारनामे जनता की अदालत में सामने आएंगे। जिन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है, उनके मामले भी खोले जाएंगे।
नोटों के दम पर सत्ता हथियाना चाह रही बीजेपी
सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की सत्ता (Power) की भूख ज्यादा बढ़ गई है। वोट के दम पर सरकार नहीं बना सके तो अब नोटों के दम पर सत्ता हथियाना चाह रहे हैं। जनता बीजेपी को नकार चुकी है, यह जयराम ठाकुर को दिमाग में बिठा लेना चाहिए। अन्य प्रदेशों में बीजेपी ने नोटों के दम सत्ता हथियाई, वैसा ही हिमाचल (Himachal) में करना चाह रहे थे। लेकिन, भगवान हमारे साथ हैं और उन्होंने हमें जनता की सेवा का मौका दिया है।
बिकाऊ को जनता कभी जिताऊ नहीं बनाएगी
ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि बिकाऊ को जनता कभी जिताऊ (Winner) नहीं बनाएगी। बागी विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में 300 से 400 करोड़ रुपये के काम हुए हैं। उनकी मर्जी के एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, अधिशाषी अभियंता और एसडीओ लगाए, फिर भी बिक गए। राजनीति में यह नहीं होना चाहिए कि चुनाव में जो राशि खर्च की है, विधायक बनने के बाद उसे पूरा करने में जुट जाएं और कमाई ना हो तो सरकार गिराने की साजिश रच दें। बिकाऊ विधायकों का चरित्र जनता के सामने बेनकाब हो चुका है।
कांग्रेस की विचारधारा देश को आगे बढ़ाने की
सीएम ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने आजादी से पहले और बाद में भी लड़ाई लड़ी। पहले देश को आजाद कराने की लड़ाई थी, बाद में देश को अपने पैरों पर खड़ा करने की। जब देश आजाद हुआ तब सुई तक नहीं बनती थी। कांग्रेस के दो पीएम, एक पूर्व सीएम सहित अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। कांग्रेस की विचारधारा देश को आगे बढ़ाने की है।
यह भी पढ़े:Loksabha की चारों सीटों पर कांग्रेस टिकट को लेकर बड़ा मंथन
टिकटों पर शनिवार को साफ होगी स्थिति
सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि शनिवार को लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के टिकट फाइनल करने के लिए दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति को नाम भेजे जाएंगे। शाम तक टिकटों को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।
-अशोक राणा