-
Advertisement
जयराम खुद विचलित हैं……बिकाऊ विधायकों को टिकट देने पर बीजेपी में मचा है घमासान
CM Sukhvinder Singh Sukhu: हमीरपुर। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के बयानों पर जवाब देते हुए कहा कि जयराम पालमपुर (Palampur) में हुई बेटी की घटना पर भी राजनीतिक रोटियों को सेकने का काम करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर खुद विचलित है क्योंकि हर जगह बीजेपी के कार्यकर्ताओं को नए नेताओं के आने से दुख हुआ है। उपचुनावों (By Election) में बीजेपी ने पुराने नेताओं को पूछा तक नहीं और बिके हुए विधायकों को टिकट दे दी, जिससे बीजेपी के लोग नाराज हुए है जिन्हें मनाने में बीजेपी लगी हुई है। जयराम ठाकुर के द्वारा की गई राजनीति से लोकतंत्र मजबूत नहीं होता है। सीएम सुक्खू ने कहा कि जब से जयराम ठाकुर सीएम की कुर्सी से हटे है तब से सीएम की कुर्सी हथियाना चाहते है।
कंगना सुर्खियां बटोरने के लिए दे रहीं ऐसे बयान
कंगना रनौत के द्वारा पालमपुर में पीड़ित बेटी का खर्चा उठाने के बयानों पर सीएम ने कहा कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने राजनीति करने के साथ सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा किया जा रहा है। कोरोना काल में कंगना रणौत ने हिमाचल में कोई मदद नहीं की है बल्कि आमिर खान ने मदद की थी। इस समय कंगना रणौत केवल मात्र राजनीति करने के लिए ऐसा कर रही है।
यह भी पढ़े:इंद्रदत्त ने बड़सर के साथ किया धोखा, चुनाव में जनता सिखाएगी सबक
गंगू राम मुसाफिर की एंट्री पर बोले सीएम
वहीं, गंगू राम मुसाफिर (Ganguram Musafir) के कांग्रेस में ज्वाइन पर सीएम ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने स्वीकृति दी है और जल्द हाईकमान इस पर मुहर लगाएगी। इससे पहले सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावों को लेकर फीडबैक ली है। मंगलवार को सीएम सुक्खू ने सेरा रेस्ट हाउस में सुबह से लेकर शाम तक कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधिमंडलों के साथ गुफ्तगू की है।
-अशोक राणा