-
Advertisement
CM Sukhu: आपदा के वक्त कहां छिप गए थे बीजेपी सांसद, जवाब दें
Lok Sabha Election 2024: शिमला। हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha Election) हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस में वाकयुद्ध लगातार जारी है। इसी बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने बीजेपी के सांसदों (BJP MPs) पर जमकर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि जब प्रदेश में आपदा आई, तब बीजेपी के सांसदों ने दिल्ली में हिमाचल प्रदेश की आवाज नहीं उठाई। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी जब हिमाचल में आई आपदा (Himachal Disaster) को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का संकल्प आया, तब बीजेपी विधायकों ने इसका समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा कि सभी बीजेपी सांसदों और विशेष तौर पर शिमला के सांसद सुरेश कश्यप को यह जवाब देना चाहिए कि उन्होंने हिमाचल में आई आपदा के वक्त वे वहां कहां छिप गए थे।
मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ेंगे सुल्तानपुरी
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ और सिर्फ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मदद रोकने का काम किया। पहले तो आपदा के दौरान केंद्र सरकार से हिमाचल की सहायता रोकी गई। इसके अलावा ओल्ड पेंशन स्कीम को भी बीजेपी ने रोकने की कोशिश की। महिलाओं को हर महीने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान योजना के तहत 1 हजार 500 रुपए की सम्मान निधि की शुरुआत हुई, तब भी राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचकर बीजेपी ने से रोकने की कोशिश की। शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि वे मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़े:सरकार के प्रयासों से शिंकुला टनल को मिली एफसीए क्लीयरेंस: बोले सुक्खू
-संजू