-
Advertisement
मनाली में बोले सीएम सुक्खू : पर्यटकों के लिए सरकार लाएगी ओपन पॉलिसी
]मनाली। पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने नव वर्ष-2023 की पहली संध्या में रविवार शाम को मनाली (Manali) के मॉल रोड की सैर की। इस दौरान उन्होंने पर्यटकों (Tourists) और स्थानीय लोगों से बातचीत की तथा उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं। सीएम सुक्खू के साथ विधायक सुंदर सिह ठाकुर, भुवनेश्वर गौड़, डीसी और एसएसपी तथा अन्य लोग भी मौजूद थे। इस अवसर पर सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ओपन पॉलिसी (Open Policy for Tourists) लाएगी। बजट सत्र (Budget Session) में इस पॉलिसी को लेकर खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:अनाथ बच्चों को मिलेगी विश्वस्तर की सुविधाएं, परिवार का सदस्य बनेगी सुक्खू सरकार: विवेक कटोच
उन्होंने कहा कि हिमाचल एक पर्यटन राज्य है, यहां देश-विदेश से लाखों मेहमान घूमने आते हैं। जिसके चलते सरकार यह प्रयास करेगी कि उन्हें अधिक से अधिक सुविधाएं मिले, ताकि पर्यटकों के साथ साथ प्रदेश की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए नीतिगत निर्णय लेकर जल्द ही पर्यटन के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जाएगा।
उन्होंने कहा पर्यटनों की सुविधा के लिए ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) ने मनाली, शिमला, कसौली व धर्मशाला में रेस्तरां व ढाबों को 24 घंटे खुला रखने का निर्णय लिया था। वहीं आज कांग्रेस सरकार ने गरीब व अनाथ बच्चों के लिए 101 करोड़ रुपए का मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष की शुरूआत की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group