-
Advertisement
CM Sukhu | Warrior | Himachal |
नूरपुर। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू एक योद्धा भी है,वह निचले तबके का दर्द समझते है, तो युवाओं का दर्द भी हमेशा उनके जेहन में रहता है। वह बात भी सुनते हैं तो विपरीत परिस्थितियों में भी उनका समाधान ढूंढने का प्रयास करते रहते हैं। सीएम सुक्खू कांगड़ा के प्रवास पर हैं,नूरपुर एरिया में जब उनका काफिला गुजर रहा था तो एक बेरोजगार युवक ने बीच सड़क में काफिले को हाथ दे दिया,सीएम सुक्खू ने गाडी रुकवाकर बेरोजगार की बात को सुना उसका कागज भी लिया। इसी से सीएम सुक्खू की एक योद्धा वाली छवि भी उभरकर सामने आती है,कि वह बेरोजगारों के लिए कुछ करना चाहते हैं। सीएम सुक्खू को लेकर बेरोजगार वेटरनरी फार्मासिस्ट गुरमीत सिंह का क्या कहना है देखें ये विडियो रिपोट