-
Advertisement
सीएम 6 जुलाई से हमीरपुर के दौरे पर, देंगे करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात
शिमला। सीएम ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) 6 जुलाई से 5 दिन के हमीरपुर दौरे (Hamirpur Tour) पर रहेंगे। इस दौरान वे नादौन में 6.54 करोड़ रुपये की लागत के जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह और 17.22 करोड़ रुपए के बहुउद्देशीय हॉल का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वे नादौन में 6 जुलाई को मिनी सचिवालय परिसर का लोकार्पण भी करेंगे।
सीएम अगले दिन 7 जुलाई को जल जीवन मिशन के तहत 24 करोड़ रुपये के ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति भवन, धनेटा का शिलान्यास करेंगे। 8 जुलाई को सीएम सलासी में 5.27 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मुख्य अभियंता जल शक्ति विभाग हमीरपुर के कार्यालय, उठाऊ जलापूर्ति योजना हमीरपुर के तहत 15 करोड़ रुपये से जल स्रोत के उन्नयन तथा 11.36 करोड़ रुपये से कुडिहार-मसियाणा सड़क के सुधार तथा विस्तारीकरण के कार्य का शिलान्यास करेंगे। सीएम इसी दिन सुक्कर खड्ड पर 3.93 करोड़ रुपये की लागत के पुल का उद्घाटन करेंगे जिससे खटवीं के निवासियों को लाभ मिलेगा। सीएम 2.24 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित जिला कल्याण अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय भवन, हिमाचल प्रदेश परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण के कार्यालय तथा एचपीपीसीएल के सौर कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। वह 67 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले युद्ध स्मारक हमीरपुर का शिलान्यास भी करेंगे। 9 जुलाई को सीएम राजकीय डिग्री महाविद्यालय हमीरपुर में 93 लाख रुपये से निर्मित कैंटीन खण्ड, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) हमीरपुर में 2.31 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला तथा 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन करेंगे। सीएम 2.01 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली राजस्व विभाग की स्टॉफ आवासीय कॉलोनी हमीरपुर तथा भगोट से फाफन ग्राम पंचायत ऊखली तक 5.27 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास भी करेंगे। सीएम ज़िला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
सीएम ग्रीन कवर के तहत 257 हेक्टेयर में लगेंगे पौधे
प्रदेश सरकार ने ‘सीएम ग्रीन कवर मिशन’ में वित्त वर्ष के दौरान 15 वन मंडलों में 257 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वन विभाग ने वर्षा ऋतु के दौरान पौधरोपण के लिए क्षेत्रों की पहचान कर ली है। कुल्लू वन मंडल में 30 हेक्टेयर, नाहन और सोलन में 25-25 हेक्टेयर, पार्वती में 22 हेक्टेयर और किन्नौर वन मंडल में 20 हेक्टेयर भूमि पौधरोपण के लिए चिन्ह्ति की गई है। इस मिशन का लक्ष्य हरित आवरण को बढ़ाने के साथ-साथ पहाड़ी चोटियों पर जंगली खरपतवारों को खत्म करना भी है। सरकार ने वन विभाग को अन्य विभागीय योजनाओं में लगभग 10,000 हेक्टेयर भूमि पर पौध लगाने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े:अब 4 की जगह 5 जुलाई को कांगड़ा आएंगे सीएम सुक्खू