-
Advertisement
सुख का बजटः कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाने का ऐलान, पौंग में चलेंगे क्रूज, वनखंडी में चिड़ियाघर
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के बजट में कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल (Tourism capital)बनाने का ऐलान किया गया है। सीएम ने सदन में कहा कि कांगड़ा जिला को हिमाचल प्रदेश की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर गोल्फ कोर्स का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पर्यटक ग्राम की स्थापना की जाएगी। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड एज होम विकसित किए जाएंगे। पौंग डैम में जल क्रीड़ा को बडबा दिया जाएगा; शिकारा, क्रूज, यॉट इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। वहीं बनखंडी में 300 करोड़ रुपये की लागत से चिड़ियाघर का निर्माण होगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को पर्यटन व आतिथ्य क्षेत्र में कौशल विकास के लिए वाकनाघाट में 68 करोड़ रुपये से उत्कृष्ट केंद्र के निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा।
आपातकालीन चिकित्सा विभाग स्थापित होंगे
बजट में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में आपात विभाग को अपग्रेड करके आपातकालीन चिकित्सा विभाग स्थापित करने का ऐलान किया गया है । प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। टाइप-1 शुगर से पीड़ित गर्भवती महिलाओं व बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए इंसुलिन पंप उपलब्ध करवाए जाएंगे।