-
Advertisement
झूठ के सबसे बड़े सौदागर है जयराम ठाकुर, ऐसा झूठ बोलते हैं मानो पीएचडी कर रखी हो
CM Sukhwinder Singh Sukhu: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में L-1 ट्रॉमा सेंटर और आपातकालीन विभाग का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि बीजेपी ने सरकार रहते हुए आधे अधूरे काम किए, पूर्व में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने सिर्फ चुनाव जीतने के लिए अपनी पट्टिका लगाने का काम किया और विकास कार्य अधूरा ही छोड़ दिया। ऐसे में कैजुअल्टी वार्ड को भी अपग्रेड किया जाएगा, इसका नाम इमरजेंसी मेडिसिन (Emergency Medicine) विभाग रखा गया है। यहां अब जो मरीज आएगा उसे पूरे बेड में जगह मिलेगी। यहां एक बेड पर दो मरीज नजर नहीं आएंगे। ऐसे में मरीज और उनके तीमारदार परेशान नहीं होंगे।उद्घाटन के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीएम नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जी के पास Fake News की फ्रैंचाइज़ी है। झूठ ऐसा बोलते हैं मानो झूठ पर Ph.D. की हो। उनकी पार्टी का नाम 'बड़ी झूठी पार्टी' होना चाहिए और झूठ के सबसे बड़े प्रचारक पर 'झूठ का टैक्स' ज़रूर लगना चाहिए।
हिमाचल प्रदेश की जनता पर 20 महीनों की हमारी सरकार में कोई… pic.twitter.com/BSEDH5CAvw
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 9, 2024
सीएम सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur)झूठ के सबसे बड़े सौदागर हैं। वे रोज नए-नए नाम खोजते हैं। ऐसा लगता है कि उन्होंने झूठ बोलने में पीएचडी की है । बीजेपी ( BJP) का नाम बड़ी झूठी पार्टी होना चाहिए। कभी टॉयलेट टैक्स की बात करती है, तो कभी खेल टैक्स की। वास्तव में इस तरह के कोई भी टैक्स हिमाचल प्रदेश की जनता पर नहीं लगाए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में झूठ बोलने पर टैक्स लगाया जाना चाहिए, जो सबसे ज्यादा झूठ बोले, उससे टैक्स वसूला जाना चाहिए। किसी ने सबसे ज्यादा झूठ बोला है, तो वह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर हैं
हिमाचल प्रदेश में कोई आर्थिक संकट नहीं
सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 18 महीने के कार्यकाल में जनता पर कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया। यह बेहद अफसोस की बात है कि हिमाचल प्रदेश से बीजेपी के नेता पीएम नरेंद्र मोदी को भी गलत जानकारी देते हैं। पीएम को गलत फीड दी जाती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को जयराम ठाकुर और बीजेपी नेताओं की ओर से बताया जा रहा झूठ नहीं परोसना चाहिए। पीएम को झूठा प्रचार करने से बचने की जरूरत है। सीएम ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि हिमाचल प्रदेश में किसी तरह का कोई आर्थिक संकट नहीं है। जब भी कोई आर्थिक सुधार लाने का काम करते हैं, तो विपक्ष इसे आर्थिक संकट का नाम देता है जबकि वास्तव में ऐसा है ही नहीं।
संजू चौधरी