-
Advertisement
सीएम सुक्खू पहुंचे दिल्लीः बोर्ड-निगमों में ताजपोशी पर अब दिल्ली दरबार में होगा मंथन
शिमला। हिमाचल सरकार में बोर्ड एवं निगमों में होने वाली ताजपोशियों पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu ) अब दिल्ली (Delhi) दरबार में हाईकमान के साथ मंथन करेंगे। हालांकि अभी तक एचपीटीडीसीए टूरिज्म डेवेल्पमेंट बोर्ड और एचपीएसआईडीसी में उपाध्यक्षों की नियुक्त्यिां हो चुकी हैंए लेकिन अभी भी 14 से अधिक बोर्ड एवं निगमों (Boards & Corporations) में ताजपोशी होना बाकी है। इसे देखते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने दिल्ली (Delhi) दौरे के दौरान पार्टी हाईकमान के समक्ष अपनी बात रखेंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार से दिल्ली पहुंच गए हैं। वे दो दिनों तक दिल्ली रहेंगे और 24 जनवरी को सायं पांच बजे हमीरपुर पहुंचेंगे। इस बार पूर्ण राज्यत्व दिवस (Full Statehood Day) का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी हमीरपुर में ही है, जहां पर सीएम इसकी अध्यक्षता करेंगे। सीएम 25 जनवरी को शिमला पहुंचेंगे और 26 जनवरी को शिमला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस (Republic Day)में मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़े:हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस,आईपीएस, एचएएस बदले-गांधी शिमला के एसपी
प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया और पीएम से भी मिलने का है प्रोग्राम
सीएम दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान सीएम सुक्खू कई केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। सुक्खू की सीएम बनने के बाद पीएम और राष्ट्रपति से यह पहली मुलाकात है। इस दौरान सीएम हिमाचल के कई मुद्दों पर पीएम से चर्चा कर सकते हैं और उनसे हिमाचल के लिए सहयोग का आग्रह भी कर सकते हैं।
द्वारका भी जाएंगे सीएम सुक्खू
दिल्ली पहुंचने पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सबसे पहले द्वारका जाएंगे। द्वारका में हिमाचल सदन बनाया जाना प्रस्तावित है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारका में जाकर हिमाचल सदन के लिए साइट का निरीक्षण करेंगे।
पार्टी प्रभारी शुक्ला से भी मिलेंगे सुक्खू
दिल्ली दौरे के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पार्टी नेताओं से भी प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगे। सीएम हिमाचल में अब तक सरकार के लिए फैसलों और कार्यों पार्टी नेताओं को अवगत करवाएंगे। माना जा रहा है कि वह विभिन्न सरकारी बोर्डों और निगमों में ताजपोशियों को लेकर भी पार्टी नेताओं से चर्चा कर सकते हैं।