-
Advertisement
दिल्ली से लौटते ही सीएम सुक्खू बोले -15 को होगा मेयर और डिप्टी मेयर का ऐलान
शिमला। सप्ताह भर के दिल्ली और कर्नाटक दौरे के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू(CM Sukhwinder Singh Sukhu) आज वापस शिमला लौट आए हैं। शिमला पहुंचने पर सीएम सीधा कांग्रेस कार्यालय (congress office)में आयोजित जवाहर बाल मंच (Jawahar Bal Manch) के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे और देश भर से आए डेलीगेट को संबोधित किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दिल्ली में राजनीतिक दौरे व कर्नाटक प्रचार के लिए गए थे, जिसके बाद वे आज शिमला लौट आए हैं।
सीएम ने कहा कि शिमला नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर 14 मई को बैठक रखी गई है। 15 मई को शिमला के मेयर और डिप्टी मेयर के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ही जीत होगी क्योंकि महंगाई, बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दे कर्नाटका में भी हावी रहे हैं। जिसको देखते हुए कर्नाटक की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ जाएगी। एग्जिट पोल भी कांग्रेस के पक्ष में ही आए हैं।
यह भी पढ़े:सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में जनजातीय सलाहकार परिषद गठित, पढ़े कौन- कौन हैं इसमें शामिल