-
Advertisement
Himachal Political Crisis : मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया, आम परिवार से निकला योद्धा हूं
CM Sukhu : शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं (Did Not Submit Any Resignation) दिया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं आम परिवार से निकला योद्धा हूं,हम इस लड़ाई को जीतेंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि विधानसभा में बजट में मेजोरिटी को साबित करेंगे।
क्रॉस वोटिंग करने वाले कुछ विधायक भी हमारे संपर्क में
सुक्खू ने कहा कि क्रॉस वोटिंग करने वाले कुछ विधायक भी हमारे संपर्क में हैं। जबकि अन्य विधायक किसी तरह का राजनीतिक लाभ भी नहीं उठा पाएंगे। सुक्खू ने ये भी कहा है कि बीजेपी का व्यवहार उचित (BJP Behavior Is Not Appropriate) नहीं है। उनके विधायक भी हमारे संपर्क में हैं,सरकार पांच साल चलेगी। बीजेपी ड्रामा कर रही है,अच्छे कलाकार हैं।
-अवंतिका खत्री