-
Advertisement
Lok Sabha Election : सुक्खू की बड़ी चुनावी रणनीति, बीजेपी में मच गई खलबली
CM Sukhu : शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) एक अच्छे रणनीतिकार तो है ही,इसके चलते ही मंडी के रण में बीजेपी (BJP) में खलबली मच गई है। मंडी का रण नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) की प्रतिष्ठा का सवाल है,निश्चित तौर पर कांग्रेस कैंडिडेट (Congress Candidate) के तौर पर उभर कर सामने आ रहे विक्रमादित्य सिंह को देखकर पसीने तो छूट रहे हैं। मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) से कंगना रनौत के सामने कांग्रेस विक्रमादित्य सिंह को उतारने की तैयारी में है।
मंडी में मुकाबला बेहद रोचक हो जाएगा
अब कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें प्रत्याशी बनाया तो देशभर में कंगना के कारण पहले ही हॉट सीट बन चुकी मंडी में मुकाबला बेहद रोचक हो जाएगा। ऐसे में विक्रमादित्य के मैदान में उतरने से बीजेपी खेमे में भी खलबली मचना निश्चित ही था, क्योंकि प्रतिभा सिंह और कौल सिंह ठाकुर की तुलना में विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ज्यादा मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे हैं। पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे में भी विक्रमादित्य सिंह काफी आगे हैं। यही सर्वे रिपोर्ट विक्रमादित्य सिंह को टिकट का आधार बन रही है।
यह भी पढ़े:सोनिया गांधी से मिले प्रतिभा व विक्रमादित्य, प्रियंका बोली- जनता हमारा साथ देगी
बीजेपी को बड़ी चुनौती मिलेगी
विक्रमादित्य के मैदान में उतरने से बीजेपी को बड़ी चुनौती मिलेगी। विक्रमादित्य सिंह ऐसे युवा चेहरे हैं जो विभिन्न मसलों को लेकर विपक्ष पर आक्रामक ढंग से अटैक करते हैं। बीजेपी ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जब से प्रत्याशी बनाया हैए तब से लेकर वह कंगना पर भी निशाना साधते रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह छह बार के सीएम रहे (Virbhadra Singh) वीरभद्र सिंह के बेटे हैं। वीरभद्र सिंह खुद मंडी लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे हैं। तीन बार ही उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह भी मंडी से सांसद चुनी गई है। वर्तमान में भी प्रतिभा सिंह मंडी से कांग्रेस (Pratibha Singh is the Congress MP from Mandi) की सांसद है।
-लेखराज घरटा