-
Advertisement
हिमाचल: कॉलेज जाने को नहीं मिल रही बस, गुस्साए छात्रों ने किया चक्का जाम
दयाराम कश्यप, सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में बसों की समस्या पर कॉलेज के छात्रों (College Students) का गुस्सा फूट पड़ा। छात्रों ने अर्की में बातलघाटी चौक पर राजकीय महाविद्यालय के दूरदराज के विद्यार्थियों ने रोष प्रदर्शन (Protest) व चक्का जाम किया। विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। गुस्साए छात्रों को मनाने के लिए जिला प्रशासन को भी कड़ी मशकत करनी पड़ी। करीब दो घंट की जद्दोजहद के बाद प्रशासन विद्यार्थियों को मनाने में कामयाब हो गया। जिसके बाद ही यातायात बहाल हो पाया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम भी लग गया। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे हमीरपुर के शिवांश
कॉलेज विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के लिए 25 किलोमीटर दूर कॉलेज जाना होता है। लेकिन उन्हें कॉलेज जाने के लिए बस सुविधा ही नहीं मिल रही है। जिससे वह समय पर कॉलेज नहीं पहुंच पा रहे हैं और पढ़ाई (Study) बाधित हो रही है। उन्हें प्रतिदिन बस सुविधा ना मिलने से कॉलेज जाने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। छात्रों का कहना है कि उनके क्लास टेस्ट होते है तो भी वह समय पर अपनी क्लास में नहीं पहुंच पाते। वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर (DSP Pratap Singh Thakur) ने बताया कि छात्रों की डिमांड जायज है।
फिलहाल छात्रों से बात करने के बाद सड़क को बहाल कर दिया है। छात्रों की समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। वहीं एसडीएम अर्की (SDM Arki) केशव राम का कहना है कि जो भी इनकी डिमांड है वो इनके कॉलेज के माध्यम से आ गई है। इन्हें जल्द ही पूरा करवाया जाएगा।