- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के दीवाने हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है क्योंकि, कंपनी जल्द ही बीएस-6 कम्प्लायंट मॉडल लाने वाली है। बताया जा रहा है कि कंपनी Hunter और Sherpa मॉडल की बाइक को जल्द लॉन्च कर सकती है। यह एक रोडस्टर स्टाइल बाइक होगी। बता दें, इन दोनों मॉडल्स की तस्वीरें लीक हो चुकीं हैं। जानें इसमें आपको ख़ास मिलने वाला है।
बता दें, रॉयल की Hunter में 250 सीसी के इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जहां तक बात शेरपा (Royal Enfield Sherpa) की है, तो कंपनी पहले 60 के दशक में इस नाम का प्रयोग कर चुकी है। उस बाइक में 173 सीसी का डबल स्ट्रोक इंजन था और इसकी स्पीड 90 से 95 किलोमीटर प्रति घंटा थी। अब कंपनी फिर से इसे नए तरीके से पेश कर सकती है। वहीं, हंटर नाम बिल्कुल नया है, जो हिमालयन से छोटी अडवेंचर मोटरसाइकल हो सकती है। रॉयल एनफील्ड 2020 की पहली तिमाही में एक्सप्लोरर या हंटर नाम से एक हल्की मोटरसाइकल लॉन्च करने वाला है।
- Advertisement -